Latest News

नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत प्रगति नगर क्षेत्र में शराब डिलवरी बॉय से जबरन हजारों की शराब छीनकर तीन अज्ञात शख्स फरार हो गए। जानकारी के अनुसार नालासोपारा पश्चिम स्थित गोविंदा पार्क संदीप हाइट्स निवासी उमंग रोहीत सोनी (28) नामक डिलीवरी बॉय गुरुवार दोपहर 3 बजे के आसपास शराब की होम डिलीवरी करने के लिए नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में गया था। उसी दौरान बाइक से तीन शख्स आए। और जबरन उमंग से शराब की बैग छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद उमंग ने समीप के तुलिंज पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया। उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि छीने गए बैग में विभिन्न कम्पनी की शराब थी। जिसकी कुल कीमत 10,065 रुपये थी। सम्बंधित मामले में पुलिस तीनों शख्सों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement