नालासोपारा में शराब की लूट का एक मामला, ३ गिरफ्तार
वसई, कोरोना काल में वसई-विरार में रहनेवाले तीन शराबियों ने शराब से भरी बैग लूटी और फरार हो गए। बैग में करीब ५० बोतल शराब भरी हुई थी। कोरोन काल में शराब की दुकानें बंद हैं और शराब के लती इससे काफी परेशान हैं। हां, ऑनलाइन शराब मंगाने की जरूर छूट है। डिलीवरी ब्वॉय घर पर शराब की डिलीवरी देकर जाते हैं, परंतु अगर शराबी गैंग उन्हें ही लूट ले तो? ऐसी शराब की लूट का एक मामला नालासोपारा में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा में ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने के बाद तीन शराबियों ने मिलकर डिलीवरी बॉय को लूट लिया। शराबियों ने पार्टी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। तुलिंज पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने बताया कि नालासोपारा अचोले रोड स्थित वाइन शॉप से आरोपियों ने ऑनलाइन शराब ऑर्डर दिया था। वाइन शॉप का डिलीवरी ब्वॉय उमंग सोनी (२८) डिलीवरी देने नालासोपारा के प्रगति नगर गया था। डिलीवरी ब्वॉय ने प्रगति नगर में बाइक खड़ी करके ऑर्डर करनेवाले को फोन किया। इस दौरान तीनों आरोपी पीछे से आए और शराब से भरी बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब ५० बोतल से ज्यादा शराब भरी हुई थी। शराब अलग-अलग पते पर डिलीवरी करनी थी। पुलिस ने तीन आरोपियों ने खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई। इलाके में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा और मुखबिरों की निशानदेही पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला गया कि तीनों आरोपियों ने पार्टी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।