अमिताभ बच्चन ने दो अत्याधुनिक इंटेंसिव वेंटिलेटर अस्पताल को दान किया
मुंबई, सदी के महानायक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ‘क्लास-१’ टाइप के दो अत्याधुनिक इंटेंसिव वेंटिलेटर सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल को दान किया है। इसके अलावा, मॉनिटर, सीआरएम इमेज इंटेंसिफायर, इन्फ्यूजन पंप आदि भी अमिताभ बच्चन ने दान किया है। खास बात यह है कि लगभग पौने दो करोड़ रुपए कीr उक्त मशीनों से अब तक मनपा द्वारा संचालित सायन अस्पताल में ३० मरीजों का इलाज किया गया और वे ठीक भी हो चुके हैं।
इस संबंध में अस्पताल के डीन डॉ. मोहन जोशी एवं अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों व कर्मचारियों ने बड़े दिलवाले बिग बी के प्रति आभार व्यक्त किया। अमिताभ बच्चन द्वारा दिए गए दोनों वेंटिलेटर कुछ दिन पहले सायन अस्पताल के सर्जिकल विभाग में लगाए गए हैं। इन दो अत्याधुनिक वेंटिलेटरों से करीब ३० जरूरतमंद मरीजों का प्रभावी ढंग से इलाज भी हो चुका है।
जोशी ने बताया कि यह अत्याधुनिक वेंटिलेटर जरूरतमंद मरीजों को १०० प्रतिशत तक ऑक्सीजन प्रदान कर सकता है। वेंटिलेटर में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन के दबाव को बढ़ाने या घटाने और एक ट्यूब के माध्यम से सीधे पेâफड़ों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की भी सुविधा है। वेंटिलेटर में ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए एक नॉन-इंवेंसीव मास्क भी होता है।