Latest News

  महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया. हिंदी फिल्म जगत में 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड आईसीयू में भर्ती थे. पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने अभिनेता के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले अपने प्यारे दिलीप साब के निधन की घोषणा करता हूं. हम भगवान के हैं और हमें उन्हीं की ओर लौटना है.' कुमार के निधन पर कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया.गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.' सिंह ने लिखा- 'जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिला था. महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था.उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा - 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.'

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि- 'दिलीप कुमार साहब के निधन पर उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भारतीय फिल्मों में उनके अद्वितीय योगदान को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.'

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement