ड्रग्स का जखीरा, २९० किलो हेरोइन जप्त
मुंबई, ड्रग्स तस्कर अब समंदर के रास्ते अपना माल हिंदुस्थान भेज रहे हैं। हाल ही में जेएनपीटी पर कस्टम विभाग ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा, जिससे यह खुलासा हुआ है। अफगानी ड्रग्स की यह खेप ईरान से आई थी। अंतरराट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत २,००० करोड़ रुपए है।
मिली जानकारी की अनुसार, यह अफगानी ड्रग्स एक वंâटेनर में टेलकम पाउडर के नाम पर मंगाए गए थे। कस्टम विभाग ने जांच के बाद २९० किलो हेरोइन जप्त कर लिया। इस अफगानी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में २,००० करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसे पोर्ट पर उतारकर पंजाब भेजा जाना था। इस मामले में डीआरआई ने पंजाब के तरन तारण से एक व्यक्ति तथा उसके अन्य दो साथियों को एमपी से गिरफ्तार किया है। इन सबकोे पनवेल कोर्ट में पेश किया गया जहां से १२ जुलाई तक इन्हें डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया गया है। डीआरआई के मुताबिक पंजाब से गिरफ्तार व्यक्ति की इस ड्रग्स वंâसाइनमेंट मंगवाने में अहम भूमिका थी।
कस्टम विभाग को खुफिया सूचना मिली थी कि हेरोइन की एक बड़ी कंसाइनमेंट को समुद्र के रास्ते जेएनपीटी लाया जा रहा है और फिर वहां से मुंबई-दिल्ली समेत देशभर में सप्लाई किया जाएगा। कस्टम को सूचना मिलने के तुरंत बाद ईरान से आया टेलकम पावडर बताकर एक वंâटेनर जेएनपीटी पोर्ट पर उतारा गया और कंटेनर को सी.एफ.एस. में रखा गया था। खुफिया जानकारी मिलने के बाद कस्टम विभाग ने इस पूर वंâटेनर की जांच की तो उसमें से टेलकम पाउडर की जगह हेरोइन निकली। फिलहाल कस्टम विभाग ने मामले की आगे की जांच डीआरआई को सौंप दी है।