२३ वर्षीय गूंगी युवती के साथ बलात्कार कर फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कल्याण, एक २३ वर्षीय गूंगी युवती के साथ बलात्कार कर फरार होनेवाले बलात्कारी को कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने गुजरात के छोटा उदयपुर से गिरफ्तार किया है। कल्याण-पूर्व की रहनेवाली यह युवती गत २ जुलाई की सुबह सवा ५ बजे के करीब काम पर जा रही थी। रास्ते में रेलवे लाइन के नजदीक १८ वर्षीय युवक ने उसे पकड़ लिया और बंद पड़े रेलवे क्वार्टर में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। कल्याण पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए पांच टीम तैयार की। ३० से ३५ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत में सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बलात्कारी युवक को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव ने जांच टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने बलात्कारी को आखिर पकड़ ही लिया। बताया जाता है कि आरोपी गुजरात का रहनेवाला है और वर्तमान में ठाणे के कुंभारवाड़ा में रहता था। पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट ने १६ जुलाई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।