Latest News

मुंबई, केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मैं अभी कुछ भी घोषणा नहीं करूंगा। राज्य में बाढ़ की परिस्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद ही नुकसान भरपाई के संदर्भ में मदद घोषित करने का निर्णय लिया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें चिपलूण में कहीं। बारंबार आनेवाली प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए जिला स्तर पर एक यंत्रणा स्थापित की जाएगी। ऐसी घोषणा भी मुख्यमंत्री ने इस मौके पर की। सवाल केवल वित्तीय सहायता प्रदान करने का नहीं है, बल्कि भारी पैमाने पर बाढ़ से प्रभावित हुए नागरिकों और व्यापारियों को पुन: उनके पैर पर खड़ा करना प्राथमिकता होगी, ऐसा मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा। मुख्यमंत्री कल चिपलूण दौरे पर थे। उन्होंने चिपलूण शहर के व्यापारी सहित नागरिकों से बातचीत की। अपने दौरे के दौरान उन्होंने बाजार में हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इसके बाद हुई समीक्षा बैठक में प्रशासन द्वारा अब तक किए गए बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस अवसर पर पालकमंत्री एड. अनिल परब, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत, जिला परिषद अध्यक्ष विक्रांत जाधव, सांसद विनायक राऊत, विधायक सर्वश्री भास्कर जाधव, राजन सालवी, शेखर निकम, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, पूर्व मंत्री रविंद्र माने, विभागीय आयुक्त विलास पाटील, जिलाधिकारी डॉ. बी.एन. पाटील, जिला पुलिस अधीक्षक मोहित कुमार गर्ग, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इंदुरानी जाखड आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मैं पश्चिमी महाराष्ट्र का दौरा करूंगा और वहां के हालात का निरीक्षण करूंगा। उसके बाद दो-तीन दिन में आर्थिक नुकसान का जायजा लिया जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement