मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी सहयोगी और शिवसेना सचिव  मिलिंद नार्वेकर का दापोली में निर्माणाधीन बंगला ध्वस्त कर दिया गया है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शिकायत की थी कि बंगला बिना अनुमति के बनाया जा रहा है। जिसके चलते रविवार को इस बंगले पर बुलडोजर चलाया गया है। नार्वेकर के बंगले के खिलाफ की गई कार्रवाई को मुख्यमंत्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। नार्वेकर ने मुरुड, दापोली में समुद्र तट पर आलीशान बंगला बनाना शुरू किया था। जिसके बाद सोमैया ने आरोप लगाया था कि इस बंगले का निर्माण सीआरजेड नियमों का  उल्लंघन कर किया जा रहा था।
मैंने कर दिखाया सोमैया
सोमैया ने नार्वेकर के बंगले को तोड़े जाने की कार्रवाई का एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि मैंने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि वे सोमवार को खुद दापोली जाएंगे और बंगले को तोड़े जाने की कार्रवाई का निरीक्षण करेंगे। सोमैया ने कहा है कि अगला नंबर राज्य के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के रिसॉर्ट का है। उन्होंने आरोप लगाया है कि परब ने भी नियमों का उल्लंघन कर  मुरुड में साई रिजॉर्ट का निर्माण किया है।  इस मामले में भी सोमैया ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सीएम ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर के बंगले को तोड़े जाने के बाद शिवसेना विधायक वैभव नाईक ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला बोला है। उन्होंने सोमैया को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ नार्वेकर का बंगला नहीं देखना चाहिए, बल्कि उन्हें केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई में जुहू और सिंधुदुर्ग में हुए अनधिकृत निर्माण कार्य की भी पोल खोलनी चाहिए।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement