मुंबई, स्वराज्य भूमि के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल गिरगांव चौपाटी पर आनेवाले पर्यटकों के लिए मनपा ने मुफ्त ईको फ्रेंडली आधुनिक शौचालय की व्यवस्था की है। मनपा ने सौर ऊर्जा से चलनेवाला वैक्यूम मोबाइल शौचालय यहां लगाया है। इससे यहां आने वालों को शौच के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस आधुनिक वैक्यूम मोबाइल शौचालय में ९० प्रतिशत पानी की बचत होगी। इस शौचालय में वैक्यूम सिस्टम सौर ऊर्जा से चलेगा, साथ ही यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। यहां मनपा इसे अगले ६ महीने तक प्रायोगिक तौर पर संचालित करेगी। मंगलवार को स्वराज्य भूमि गिरगांव चौपाटी पर ही वार्ड समिति अध्यक्ष मीनल पटेल ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय नगरसेविका अनुराधा पोद्दार, मनपा उपायुक्त विजय बलमवार, सहायक आयुक्त, प्रशांत गायकवाड़ आदि उपस्थित थे। एक वाहन में बने इस शौचालय में कुल २ शौच कक्ष हैं। एक महिलाओं के लिए और एक पुरुषों के लिए बनाए गए हैं।
प्रत्येक फ्लश में डेढ़ लीटर पानी गिरेगा, कुल २०० लीटर पानी का उपयोग करके १०० फ्लश किए जा सकते हैं। साधारण शौचालयों में २० फ्लश के लिए २०० लीटर पानी का उपयोग होता है।
इस शौचालय में वैक्यूम सिस्टम सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होगा इसलिए यह पूरी तरह से ईको प्रâेंडली भी है। प्रायोगिक तौर पर अगले ६ माह के लिए २४ घंटे यह मनपा का मोबाइल वैक्यूम शौचालय निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement