देश भर में जारी है आतंकियों की धर-पकड़
मुंबई, अफगानिस्तान में तालिबानियों की सत्ता आते ही आतंकी संगठनों का मनोबल बढ़ गया है। तालिबानियों का समर्थन मिलने के बाद से ही आतंकी संगठन हर देश में सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में राजधानी दिल्ली सहित मुंबई से ७ संदिग्ध आतंकियों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। इनसे मैराथन पूछताछ में हो रहे रोज नए खुलासे से सुरक्षा तंत्र के भी कान खड़े हो गए हैं। हालांकि इनकी गिरफ्तारी के समय ही यह स्पष्ट हो गया था कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों का सीधा कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन और वॉन्टेड अंतर्राष्ट्रीय टेररिस्ट ‘डी’ यानी दाऊद इब्राहिम से है। एजेंसियों की मानें तो संदिग्ध आतंकियों ने खुलासा किया है कि वे ‘डी’ कंपनी के इशारे पर मुंबई में १९९३ जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। इसके लिए मुंबई में दाऊद के स्लीपर सेल को एक्टिवेट किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने जोगेश्वरी से जाकिर हुसैन शेख को गिरफ्तार किया है। जाकिर की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक और राज सामने आया है। जाकिर को पाकिस्तान में बैठे दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम के इशारे पर मुंबई में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए स्लीपर सेल एक्टिवेट करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इतना ही नहीं, पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग ले चुके दाऊद के खास गुर्गे जान मोहम्मद को भी हथियार और विस्फोटक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सुरक्षा एजेंसियों की बातों पर अगर भरोसा करें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक बार फिर ‘डी’ कंपनी को मुंबई में बड़ा घाव यानी आतंकी हमले करने के लिए दबाव बनाया हुआ है। इस बार आईएसआई ये सभी काम आतंकी संगठन आइसिस के आकाओं के इशारे पर कर रही है। हालांकि अनहोनी वारदातों को टालने के लिए सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध आतंकियों की धरपकड़ कर रही है।