Latest News

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में गुरुवार (4 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। इस मैच में कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल सके और उनकी जगह टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार ने संभाली। मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था।

मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार ने टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के लिए हमेशा आसान होता है, जब टीम अच्छा खेल रही हो। मैं हमेशा इस बात पर भरोसा करता आया हूं कि एक कप्तान उतना अच्छा हो सकता है, जितनी अच्छी उसकी टीम हो। हमें टॉस के समय अंदाजा नहीं था कि यह विकेट कैसा रहेगा। लेकिन हम हमेशा से पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि ग्राउंड छोटा है। हमें मालूम था कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना पहले पारी की अपेक्षा आसान होगा, लक्ष्य का पीछा करना ट्रिकी होगा, लेकिन हमें अच्छा आगाज मिल गया।'

उन्होंने आगे कहा, 'भारत में हर कहीं आईपीएल के सेकेंड हाफ में विकेट और स्लो हो जाएंगे और स्पिनरों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। ऐसे में हमें टीम के चयन में ध्यान रखना होगा। केन सही हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि वो जितना समय लेना चाहें ले सकते हैं।' सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत दर्ज की।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement