आंतकवादियों के पोल खोल, कोर्ट ने दिया उर्दू ट्रांसलेट करने का आदेश
मुंबई, गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद अली इरफान रहमत अली शेख के घर से मेमरी कार्ड सहित जो लिटरेचर एटीएस ने बरामद किए थे, वे आतंकियों के कई राज खोल सकते हैं। हाईकोर्ट ने एटीएस को निर्देश दिया है कि जिन उर्दू अरबी लिटरेचर सामग्री को सीज किया गया है, उसे मान्यता प्राप्त ट्रांसलेटर से ट्रांसलेट करवाएं और उसकी जानकारी कोर्ट को मुहैया करवाई जाए। उर्दू के ये शब्द आंतकवादियों की कई पोल खोल सकते हैं। बांद्रा से पकड़े गए आरोपी मोहम्मद अली इरफान रहमत अली शेख, मुख्य आरोपी जाकिर शेख का करीबी था।
एटीएस के मुताबिक संदिग्ध आतंकी जाकिर शेख के कहने पर मोहम्मद इरफान रहमत अली शेख ने पाकिस्तान से हवाला के जरिए संदिग्ध आतंकी शाकिर शेख (जाकिर शेख के भाई)द्वारा हवाला से भेजे गए ५० हजार रुपए रिसीव किए और उसे जाकिर शेख तक पहुंचाया।
एटीएस की जांच के मुताबिक, जाकिर शेख के पास एक मेमरी कार्ड था, जिसमें संभावित तौर पर टेरर ऑपेरशन से जुड़े कई अहम सुराग हैं। जान मोहम्मद को दिल्ली स्पेशल सेल ने जब गिरफ्तार किया था तो संदिग्घ आतंकी जाकिर शेख को अपने पकड़े जाने का डर लगने लगा था, जिसके बाद संदिग्ध आतंकी जाकिर शेख ने हवाला से आए ४९ हजार रुपए और मेमरी कार्ड पकड़े गए आरोपी मोहम्मद इरफान रहमत अली शेख के पास छिपाने को दे दिए थे।
एटीएस ने मोहम्मद इरफान रहमत अली शेख के घर से हवाला के जरिए आए ४९ हजार रुपए, जाकिर शेख का छिपाया गया मेमरी कार्ड और कुछ लिटरेचर बरामद किए हैं। इसी लिटरेचर के लिए हाईकोर्ट ने एटीएस को निर्देश दिए हैं कि जिन उर्दू अरबी लिटरेचर को सीज किया है उसे मान्यता प्राप्त ट्रांसलेटर से ट्रांसलेट करवाएं और उसकी जानकारी कोर्ट को दी जाए। एटीएस की जांच में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं। मुंब्रा से पकड़े गए आतंकी और शिक्षक रिजवान मोमीन के पास दिल्ली के हवाला कारोबारी के जरिए १२ लाख रुपए अलग-अलग वक्त पर टेरर फंडिंग के तौर पर ट्रांसफर हुए। उसने टेरर फंडिंग के पैसों को छुपाने के लिए मुंब्रा में ८ लाख के हैवी डिपाजिट पर घर ले लिया, वहीं दिल्ली स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए आतंकी जशीन जब कुछ महीनों पहले मुंबई रेकी के लिए आया तो उसने रिजवान से मुलाकात की थी और टेरर ऑपेरशन के लिए मदद की थी।