Latest News

नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस अपने मजाकिया अंदाज और जबरदस्त क्रिएटिविटी के लिए मशहूर है। इस बार मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों के डायलॉग्स को जरिया बनाकर महिला विरोधियों को आड़े हाथों लिया है। बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स दुनिया के हर कोने में फेमस हैं लेकिन यहां महिलाओं के विरोध में वैâसे-वैâसे डायलॉग्स बोले जाते हैं इसका खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है। मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बॉलीवुड फिल्मों और एक्टर के मीम शेयर करने से लेकर बड़ा संदेश देने का काम किया है। मुंबई पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन शेयर किए गए हैं। इसमें मुंबई पुलिस ने बहुत जरूरी और शानदार मैसेज दिया है।
मुंबई पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘कबीर सिंह’ से लेकर ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘मालामाल’ तक के कई डायलॉग शेयर किए हैं। इन सभी फिल्मों के शेयर किए हुए सीन और डायलॉग महिला विरोधी हैं। इसके साथ मुंबई पुलिस ने मैसेज दिया है कि महिला विरोधी बातों को नॉर्मल तरह से देखना बंद करें, वरना आपको कानून का सामना भी करना पड़ सकता है। मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फिल्मों के सीन के फोटोज शेयर करते हुए उन पर फिल्मों का महिला विरोधी डायलॉग लिखा है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की ‘कबीर सिंह’ अकेली फिल्म है, जिसका दो बार जिक्र है। पहले सीन में कबीर सिंह अपनी गर्लप्रâेंड प्रीति से कहता है, ‘प्रीति चुन्नी ठीक करो।’ वहीं दूसरे में कबीर सिंह कहता है, ‘वो मेरी बंदी है।’ फिल्म ‘कबीर सिंह’ के अलावा जिन फिल्मों के सीन पर आपत्ति है उनमें ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘मालामाल’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दबंग’, ‘चश्मेबद्दूर’ और ‘उजड़ा चमन’ शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट के वैâप्शन में लिखा- ‘सिनेमा हमारे समाज का आईना है। इसमें कुछ डायलॉग हैं जिस पर हमारे समाज और सिनेमा दोनों को विचार करने की जरूरत है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement