इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल। रसेल ने 13 गेंद पर नॉटआउट 48 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस पूरे सीजन में आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।

मैच के बाद रसेल ने कहा, 'मैं जब बल्लेबाजी के लिए गया, तो मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था। दिनेश कार्तिक ने मुझसे कहा था कि कुछ गेंद खेलकर देखो कि पिच कैसा बर्ताव कर रही है। मैं डगआउट में बैठकर टीवी देख रहा था और पिच का अंदाजा मुझे लग गया था। ऐसा हमेशा नहीं होता, जब आपको 20 कुछ गेंदों पर 68 रनों की जरूरत हो। ऐसे में आपको अपनी बॉडी को लाइन पर रखना होता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'टी20 क्रिकेट का नेचर ऐसा है, जहां एक ओवर में मैच बदल सकता है। यही कारण है कि मैं कभी हार नहीं मानता हूं। मेरा एक हिस्सा कह रहा था कि हमें बहुत ज्यादा रन चाहिए, लेकिन मैं अंत तक लड़ना चाहता था। और हम पांच गेंद शेष रहते जीत गए। मुझे साथी खिलाड़ियों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है और मैं खुद को एक्सप्रेस कर पा रहा हूं। मेरे लिए कोई मैदान बड़ा नहीं है, मुझे अपने पावर पर यकीन है।' कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement