मुंबई, केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में 62 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके बाद महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG और पाइप वाली रसोई गैस (PNG) की खुदरा कीमत में तत्काल प्रभाव से 2-2 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है. MGL ने कहा कि आपूर्ति पक्ष की लागत में भारी वृद्धि को देखते हुए कंपनी CNG के आधार मूल्य में 2 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू PNG में 2 रुपये प्रति इकाई या एससीएम की वृद्धि करने को बाध्य है.
यह देखते हुए कि अब री-गैसीफाइड तरलीकृत प्राकृतिक गैस की कीमत भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर है, MGL ने कहा कि इन संयोजनों के परिणामस्वरूप गैस की खरीद की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इसकी वजह से कंपनी कीमत संशोधन का बोझ ग्राहकों पर डालने को बाध्य हुई है.
मुंबई में सभी करों सहित अब CNG 54.57 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं पीएनजी का स्लैब एक के ग्राहकों के लिए 32.67 रुपये/एससीएम और स्लैब दो ग्राहकों के लिए 38.27 रुपये/एससीएम होगा. इस मूल्य संशोधन के बाद भी CNG, पेट्रोल के मुकाबले 65 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 44 प्रतिशत सस्ती बैठेगी. घरेलू PNG, LPG के मुकाबले 34 प्रतिशत सस्ती है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement