१,२०० अतिरिक्त ड्राइवर कर रहे हैं माली और सिक्योरिटी का काम, किराए पर देगी बेस्ट!
मुंबई, बेस्ट बसों के खाली बैठे ड्राइवरों को अब वृक्ष काटने और
सिक्योरिटी का काम नहीं करना होगा। बेस्ट प्रशासन ने अब अपने खाली बैठे
१,२०० से अधिक ड्राइवरों को किराए पर देने का पैâसला किया है। निजी
संस्थानों, बड़ी कंपनियों को बेस्ट ड्राइवर उपलब्ध कराएगी। इससे एक तरफ जहां
बैठे हुए ड्राइवरों को उनकी पसंद का काम मिलेगा तो वहीं संस्थानों एवं
निजी कंपनियों को कुशल ड्राइवर मिलेगा।
बेस्ट के पास कुल लगभग २८ हजार
से अधिक ड्राइवर हैं, जो तीनों शिफ्ट में काम करते हैं। पिछले कुछ वर्षों
में बेस्ट ने अपनी बसें कम कर दी हैं और नई बसें चलाने के लिए ठेकेदार
नियुक्त किया है, जो अपना स्टाफ मुहैया करा रहा है। ऐसे में बेस्ट के पास
१,२०० ड्राइवर अतिरिक्त हो गए हैं। इन ड्राइवरों को बेस्ट अब दूसरे
संस्थानों को किराए पर देगी। इसके लिए संस्थानों से प्रति ड्राइवर एक दिन
के लिए ९०० रुपए का भुगतान लिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए
बेस्ट समिति के अध्यक्ष आशीष चेंबूरकर ने कहा कि बेस्ट के अतिरिक्त
ड्राइवरों को प्रशासन ड्राइवर से माली और सिक्योरिटी का काम करवाया जा रहा
है। ऐसे में उनकी स्किल भी खत्म हो रही है, जबकि उन्हें ड्राइवर का पूरा
वेतन दिया जा रहा है। इस नुकसान की भरपाई और उनके स्किल का दूसरों के लिए
उपयोग हो सके, इस उद्देश्य से यह प्रस्ताव पास किया गया है। इसके तहत जिस
संस्थान को स्किल ड्राइवर चाहिए होगा उन्हें बेस्ट को आवेदन करना होगा, ९००
रुपए प्रतिदिन के अनुसार उन्हें भुगतान करना होगा और यदि कोई अप्रिय घटना
होती है तो उसके लिए संस्था एवं कंपनी ही जिम्मेदार होगी।