२ से १८ वर्ष की आयु वर्ग को लगेगी कोवैक्सीन
मुंबई, महानगर मुंबई में ९० प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है तो लगभग ४० प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। इनके साथ अब बच्चों (जिनकी आयु १८ से कम १२ से अधिक) को भी वैक्सीन की खुराक देने की तैयारी शुरू कर दी है। मनपा ने तमाम वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पीडियाट्रिक डॉक्टरों की टीम बनाने और उन्हें प्रशिक्षण देने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। मनपा अधिकारियों की मानें तो मनपा पूरी तरह तैयार है। बता दें कि केंद्र सरकार ने २ से १८ साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्वदेशी कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई के मुताबिक वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी। हालांकि इसकी डीटेल्ड गाइडलाइन जारी होनी अभी बाकी है।
बच्चों को वैक्सीन की खुराक के लिए मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने इस संदर्भ में बैठक लेकर अधिकारोयों को तैयार रहने का निर्देश है। जिसके बाद मनपा ने प्लान तैयार कर लिया। मनपा को अब बस केंद्र से मंजूरी के इंतजार है। मुंबई में बच्चों के इस वैक्सीन को शुरू करने के लिए केंद्र मंजूरी देगी तो मनपा काम शुरू कर देगी। संभवत: अगले महीने के पहले सप्ताह में मंजूरी मिल जाएगी।
बता दें कि मनपा ने अबतक एक करोड़ ३१ लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दे चुकी है, जिनमें से ८५ लाख २१ हजार से अधिक लोगों ने सिर्फ पहली खुराक ली है तो ४६ लाख ५० हजार लोगों ने दूसरी खुराक भी लेली हैं। ७० लाख ७० हजार युवाओं, ३३ लाख ३४ हजार प्रौढ़ और २२ लाख से अधिक बुजुर्गों ने वैक्सीन की खुराक ली है।