घायल को मददगार नागरिक को ५ हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा
ठाणे, अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में घायल यात्री समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं तो कभी पुलिस के लफड़े से बचने के लिए आम नागरिक घायलों को अस्पताल पहुंचाने से कतराते हैं। ऐसी स्थिति में घायल यात्री की मौत भी हो जाती है। हालांकि ऐसी परिस्थिति को रोकने के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाया है। घायल यात्रियों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाए, इसके लिए केंद्रीय सड़क व महामार्ग मंत्रालय ने मददगार नागरिक को ५ हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। महामार्ग पुलिस के मुताबिक आर्थिक मदद को ध्यान में रखकर आम नागरिक घायल यात्रियों समय से अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाएंगे।
बता दें कि सड़क हादसों में होनेवाली मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कई बार सड़क हादसे में घायल यात्री समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण अपनी जान गंवा देता है। ऐसे में, आम नागरिक भी घायल यात्रियों की मदद नहीं करते क्यों कि उन्हें पुलिस के लफड़े में नहीं पडना होता। आम नागरिक घायल यात्रियों की मदद कर उन्हें सही वक्त पर अस्पताल पहुंचाए इसलिए केंद्रीय सड़क व महामार्ग मंत्रालय ने मदद करनेवाले नागरिक को ५ हजार रुपए का पुरस्कार देने की अधिसूचना जारी की है। ठाणे जिला अस्पताल अधिक्षक डॉ. कैलाश पवार ने बताया कि समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण कई दफा हम घायल यात्रियों की जान नहीं बचा पाते। यह एक सही निणर्य है, इससे सड़क दुर्घटना में मौत के आंकड़ों को कम करने में मदद मिलेगी। राज्य महामार्ग अधीक्षक डॉ. मोहन दहिकर ने बताया कि राज्य में मृत्युंजय दूत योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत नागरिक घायल को अस्पताल पहुंचाकर ५ हजार रुपए का इनाम हासिल कर सकते हैं, साथ ही एक व्यक्ति की जान बचाने का पुण्य भी प्राप्त कर सकते हैं।