ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में सैन्य खुफिया प्रशिक्षण विद्यालय
एवं डिपो परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में भारतीय सेना की 43 वर्षीय एक
महिला अधिकारी द्वारा फांसी लगा लेने के कुछ दिन बाद पुलिस ने ब्रिगेडियर
स्तर के एक अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज
किया है । पुलिस के अनुसार बुधवार को लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक की यह अधिकारी
अपने आवास पर फांसी से लटकी मिली थीं। दुपट्टे से कथित रूप से फांसी लगायी
गयी थी।
पुलिस उपयुक्त (क्षेत्र 5) नम्रता पाटिल ने रविवार को कहा,
‘‘उनके पति की शिकायत के बाद हमने ब्रिगेडियर स्तर के साथी अधिकारी के
विरूद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच
चल रही है।’’ यह घटना बुधवार सुबह को तब सामने आयी जब कर्मचारी महिला
अधिकारी को चाय देने गये थे और उन्होंने उन्हें फांसी पर लटका पाया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा था कि इन महिला अधिकारी के कुछ घरेलू मुद्दे थे और
उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर रखी थी।