मलिक ने दी फडणवीस को चुनौती
मुंबई, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय मशीनरी का उपयोग किया होता तो आधा मंत्रिमंडल जेल में दिखाई देता। देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर राकांपा प्रवक्ता व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो पूरे मंत्रिमंडल को जेल में डालकर दिखाओ! राज्य की जनता सब कुछ देख रही है, जनता ने जिस प्रकार से बंगाल में भाजपा को उत्तर दिया है, वही उत्तर महाराष्ट्र में भी भाजपा को मिलेगा, ऐसा भी मलिक ने कहा। फडणवीस सरकार के कार्यकाल में डिजिटल दलाल थे, फडणवीस सरकार के कार्यकाल में क्या-क्या घोटाला हुआ था, उसे जल्द ही बाहर निकाला जाएगा, ऐसा इशारा भी मलिक ने दिया। उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करके कितने लोगों को जेल में डाल सकते हो, उससे हम घबराते नहीं हैं। भ्रष्टाचार का आरोप करते समय सावधानीपूर्वक आरोप करना चाहिए, ऐसा कहते हुए ‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को’ ऐसा तंज नवाब मलिक ने कसा।