मुंबई, मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुर्इं। दो सौ करोड़ की रंगदारी वसूली मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाना था। ईडी द्वारा पहले तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी अनुपस्थित रहनेवाली अभिनेत्री जैकलीन कल करीब ३.३० बजे ईडी ऑफिस पहुंचीं।
बता दें कि इससे पहले जैकलीन अगस्त में एजेंसी के सामने पेश हुई थीं। इस मामले में उन्होंने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज करवाया था। एजेंसी इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल का जैकलीन से सामना कराना चाहती है और उनका दोबारा बयान भी दर्ज करवाना चाहती है। एजेंसी का कहना है कि इस मामले में वो कथित तौर पर जैकलीन से जुड़े पैसे के लेन-देन के निशान को समझना चाहती है। एजेंसी को ये जानना है कि सीधे और किसी भी तरीके से क्या जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के बीच पैसों का कोई लेन-देन हुआ है या नहीं? इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही का स्टेटमेंट भी दर्ज किया जा चुका है। उनकी टीम ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि वो आरोपी नहीं, बल्कि पीड़ित हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement