मेट्रोकर्मियों के यूनिफॉर्म पर खर्च होंगे ढाई करोड़ रुपए
मुंबई, मेट्रो के परिचालन के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने
के साथ ही प्रशासन उनके लिए यूनिफॉर्म तैयार करने में जुट गया है। महा
मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने मेट्रोकर्मियों के
ड्रेस कोड का रंग नीला, हरा और ग्रे रखने की योजना बनाई है। इस ड्रेस कोड
पर करीब ढाई करोड रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है।
एमएमएमओसीएल के
एमडी डी.के शर्मा के मुताबिक, मेट्रो के ब्रांड को देखते हुए कर्मचारियों
के ड्रेस का कलर निर्धारित किया गया है। कर्मियों के ड्रेस का कलर नीला,
हरा और ग्रे का होगा। ड्रेस व उससे जुड़ी अन्य सामग्री खरीद की प्रक्रिया
आरंभ कर दी गई है। कर्मचारियों के यूनिफॉर्म पर तीन साल में ढाई करोड़ रुपए
खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया से यूनिफॉर्म की खरीद की जाएगी। कर्मियों के
लिए रेडीमेड कपड़े लिए जाएंगे। अलग-अलग विभाग के कर्मियों के लिए ब्लेजर,
जैकेट, हेलमेट, शर्ट और ट्राउजर लिए जा रहे हैं।
राज्य सरकार ने एमएमआर
रीजन में मेट्रो मार्ग तैयार करने का जिम्मा एमएमआरडीए को दिया है, वहीं
मेट्रो के परिचालन का जिम्मा एमएमएमओसीएल को सौंपा गया है। मेट्रो ७ और
मेट्रो २ ए कॉरिडोर के मार्ग पर ट्रायल रन जारी है। ट्रायल रन शुरू होने से
पहले ही विभाग ने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का काम पूरा कर लिया है।
एमएमआरडीए के मुताबिक, आगामी एक से दो महीने में मेट्रो सेवा शुरू हो
जाएगी। जनवरी २०२२ से मेट्रो ७ और मेट्रो २ ए कॉरिडोर के २० किमी मार्ग पर
सेवा शुरू करने की योजना है।
बता दे कि अंधेरी (पूर्व) से दहिसर (पूर्व)
के बीच १६.४७३ किमी लंबे मेट्रो ७ और दहिसर से डीएन नगर के बीच १८.५ किमी
लंबे मेट्रो २ ए कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। २०१९ के अंत तक इस
मार्ग पर सेवा शुरू हो जानी थी, लेकिन अब तक कॉरिडोर के मार्ग पर निर्माण
कार्य ही नहीं पूरा हो पाया है। कॉन्ट्रेक्टर द्वारा काम पूरा नहीं करने की
वजह से कुल ३४ किमी लंबे कॉरिडोर के मार्ग पर ३१ मई २०२१ से २० किमी के
मार्ग पर ही ट्रायल रन शुरू हो पाया है। देरी के बाद प्रशासन जनवरी २०२२ से
२० किमी और २०२२ के मध्य तक पूरे मार्ग पर सेवा शुरू करने की योजना पर काम
कर रहा है।