सोनाक्षी स‍िन्हा एक बार फिर दबंग 3 में सलमान खान के अपोज‍िट नजर आने वाली हैं. सोनाक्षी के लिए दबंग फिल्म में न‍िभाया रज्जो का किरदार बहुत खास है, क्योंकि दबंग फिल्म से सोनाक्षी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त सफलता म‍िली थी. एक बार फिर सोनाक्षी को जब ये रोल न‍िभाने का मौका मिला है तो वो इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

सोनाक्षी स‍िन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया कि दबंग फिल्म में रज्जो का किरदार तो मेरे खून में है. मैं इसे नींद में भी न‍िभा सकती हूं. अपने रोल के बारे में सोनाक्षी ने बताया, जब एक फिल्म चलती है तो उसके किरदारों की चर्चा भी होती है. मेरा डायलॉग थप्पड़ से डर नहीं लगता... बहुत पसंद किया गया. आज भी जब कहीं जाती हूं तो लोग मुझे इस डायलॉग को बोलने के लिए कहते हैं. यह एक कलाकार के लिए बड़ी बात होती है कि उसके किरदार और डायलॉग को लोग याद रखें.  



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement