भड़के मछुआरों ने किया पालघर बंद, पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग
पालघर, गुजरात के तटीय क्षेत्र के निकट पाकिस्तानी कमांडो की गोलीबारी में एक भारतीय (पालघर) मछुआरे रमेश चामरे की मौत के विरोध में पालघर जिले के वड़रई गांव के निवासियों ने सोमवार को बंद रखा और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बंद के समर्थन में लोग घरों से बाहर नहीं निकले और गांव की सड़कें वीरान दिखाई पड़ीं। बंद के कारण गांव में सभी दुकानें बंद रहीं और सार्वजनिक बस तथा ऑटो-रिक्शा सड़कों से नदारद रहे। सातपाटी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर दाहेरकर ने कहा, `गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है।’ मृतक के पिता ने कहा कि नौका पर सात मछुआरे गए थे और वह सीमा पार नहीं गई थी। इस बीच गुजरात पुलिस ने पाकिस्तानी कमांडो (पीएमएसए) के १० कर्मियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि शनिवार को पीएमएसए ने गुजरात के तट के पास अरब सागर में नौका `जलपरी’ पर गोलीबारी की थी, जिसमें रमेश की मौत हो गई थी तथा एक अन्य दिलीप सोलंकी (३४) निवासी दीव जख्मी हो गया था।