आम यात्रियों के खिलाफ न करें आंदोलन! ठाकरे का एसटी कर्मचारियों से भावनात्मक आह्वान
मुंबई : एसटी कर्मचारियों, आप हमारे हैं, बाहरी नहीं। पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार आपकी मांगों पर विचार करते हुए आपको राहत देने की दिल से कोशिश कर रही है। हाईकोर्ट के सामने भी सरकार बता चुकी है कि उनकी समस्या के समाधान के लिए वह क्या कदम उठा रही है और इससे कोर्ट भी संतुष्ट है। अदालत के आदेश के अनुसार आपकी मांगों के संदर्भ में रास्ता निकालने के लिए विशेष समिति की नियुक्ति का काम शुरू है। ऐसी परिस्थिति में मेरा आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि कृपया राज्य के मेहनतकश और आम यात्रियों के खिलाफ आंदोलन न करें।
पहले से ही हम सब कोरोना से लड़ रहे हैं और दो साल से इस वायरस से मुकाबला का रास्ता निकाल रहे हैं। इसलिए कृपया सरकार का सहयोग करें, ऐसी मेरी पुन: एक बार नम्र विनती है। मैं राजनीतिक दलों से भी आग्रह करता हूं कि वे गरीब एसटी कर्मचारियों को आंदोलन हेतु उकसाकर उनके गृहस्थ जीवन की होली जलाकर उस पर अपनी राजनीतिक रोटी न सेंकें। ध्यान रहे, यह समय राजनीति करने का नहीं है।