Latest News

मुंबई, शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर का काम इन दिनों काफी तेज रफ्तार से जारी है। इस परियोजना को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए वैâच अप प्लान के तहत परियोजना को गति दी जा रही है। कनेक्टर के वर्ली की तरफ जहां से इंंट्री प्वाइंट होगा, वहां पर तैयार होनेवाले पिलर का काम काफी तेज गति से हो रहा है। हाल ही में एमएमआरडीए आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने काम का जायजा लिया। इस परियोजना के तहत कामगार नगर के ऊपर से गुजरनेवाले कनेक्टर के निर्माण कार्य में बाधा पैदा कर रहे पानी के पाइप लाइन को भी शिफ्ट किया जाएगा। ये काम मनपा और एमएमआरडीए संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर करेगी।
शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर के निर्माण में आ रही बाधा जल्द ही दूर होगी। इस प्रोजेक्ट में बाधा बना कपड़ा मिल नाला को सीधा करने का काम मनपा ने शुरू कर दिया है। ये नाला कनेक्टर के लिए स्तंभ निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा था। इसके पूरा होते ही कनेक्टर के लिए स्तंभ निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। ये कनेक्टर मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक और बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को सिग्नल प्रâी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
इस नाले को कामगार नगर के पास सीधा किया जा रहा है। नाले की मौजूदा लंबाई ४५० मीटर है, लेकिन इसमें लंबा कर्व है। मनपा इस खंड के पास ३५० मीटर लंबे नाले को सीधा करेगी।
नाले को सीधा कर खाली की गई जगह का उपयोग शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर के पिलर बनाने में किया जाएगा। एमएमआरडीए काम की निगरानी कर रहा है क्योंकि सब कुछ शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर के लिए अंतिम रूप में दिए गए डिजाइन के अनुसार होना चाहिए। एमएमआरडीए ने पहले ही नालों से सटे कुछ झुग्गियों का पुनर्वास किया है, जो कनेक्टर के निर्माण में बाधा पैदा कर रहे थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement