मुंबई, मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन बढ़ती मानसूनी बीमारियों ने मनपा के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बीते सात दिनों में मलेरिया, गैस्ट्रो और डेंग्यू के मरीजों में दोगुनी वृद्धि देखी गई है। इन मामलों के बढ़ने के साथ ही इन्हें नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम पर लग गया है।
मौसमी बीमारियों ने मुंबईकरों की बढ़ाई टेंशन
दोगुने रफ्तार से बढ़ती मानसूनी बीमारियों ने मुंबईकरों की टेंशन बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार सात से १४ नवंबर के बीच मलेरिया के ८०, डेंग्यू के २३, गैस्ट्रो के ७२, चिकनगुनिया के सात, लेप्टो के चार और पीलिया के १३ मरीज मिले हैं। मुंबईकरों की मदद और उचित इलाज से कोरोना की पहली और दूसरी लहर को रोकने में सफलता अर्जित हुई है। हालांकि संभावित तीसरी लहर आने से पहले ही इसे नियंत्रित करने में मनपा सफल रही है। दूसरी तरफ मानसून से जुड़ी महामारियों का प्रकोप आज भी जारी है। ऐसे में मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह से कोरोना को हराने के लिए एहतियाती कदम उठाए थे, उसी तरह इस बीमारी को पैâलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement