मुंबई, मुंबई की धरती के मूल निवासी कोली समाज के गढ़ माहिम बीच को संवारने के बाद मनपा ने अब माहिम किले के संवर्धन और संरक्षण पर काम शुरू किया है। किले के आस-पास अतिक्रमण को हटाकर इसके जतन के लिए खूब काम किया जाएगा। इस पुरातन धरोहर को पूरी तरह से सजाया जाएगा, ताकि यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ सके। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की इस संकल्पना पर अब मनपा ने काम शुरू कर दिया है। इस पूरे बीच को मनपा टूरिज्म सेक्टर के रूप में विकसित करनेवाली है, इससे माहिम इलाके में पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
इस साल सितंबर में माहिम समुद्र तट के सौंदर्यीकरण परियोजना का उद्घाटन किया गया। माहिम बीच पर सजावट, दर्शक गैलरी, सिटिंग टेबल सहित तमाम पेड़-पौधे लगाए गए। बाउंड्री वाल आदि बनाई गई। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसका उद्घाटन किया था। माहिम बीच का संवर्धन मुंबई के लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
माहिम में बने सुंदर समुद्र तट के ठीक बगल में किला है, जिसका स्वामित्व केंद्र सरकार के सीमा शुल्क विभाग के पास है। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस परियोजना को भी पूरा करने का निर्देश दिया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement