स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान और विकास गुप्ता की दोस्ती में दरार का संकेत बॉक्स क्रिकेट लीग  (BCL) मैच के दौरान मिला. स्टेडियम में सभी ने नोटिस किया कि दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे. यहां तक कि उन्होंने एक-दूसरे को हैलो-हाय भी नहीं कहा. हिना खान और विकास गुप्ता एक-दूसरे के आमने-सामने भी आए, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की. मैच के दौरान दोनों ने एक-दूजे से दूरी बनाकर रखी.

स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने ये नजारा देखा. कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास और प्रियांक की लड़ाई में हिना ने अपने क्लोज फ्रेंड प्रियांक का साथ दिया. वैसे बिग बॉस 11 में हिना और विकास हमेशा ही लड़ते दिखे थे. लेकिन शो से निकलने के बाद हिना और विकास गुप्ता अच्छे दोस्त बन गए. वे आपस में पार्टी करते और कई सेलेब्रेशन में साथ नजर आए थे. दूसरी तरफ, हिना खान और प्रियांक शर्मा की पिछले दिनों लव त्यागी से भी अनबन हुई है. लव ने हिना को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. बिग बॉस 11 के इन दोस्तों के रिश्ते आजकल नाजुक हालात से गुजर रहे हैं. अब देखना होगा इन सभी की बिगड़ी हुई दोस्ती में क्या पैचअप होता है? वैसे फैंस तो फिर से इन सभी को साथ में देखना ही पसंद करेंगे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement