मुंबई : फक्कड़ कानपुरी द्वारा लिखित किताब का विमोचन जोगेश्वरी बांद्रा प्लाट में फक्कड़ कानपुरी द्वारा लिखित किताब की विमोचन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल इस्माईल युसूफ कॉलेज के प्रोफेसर प्रोफेसर कलीम जिया ने फक्कड़ कानपुरी के बारे में बताया कि फक्कड़ कानपुरी ऐसे मझे शायर है, अगर आप उदास हो तो बस उन्हें सुन ले, उन्हें सुनने के बाद आप तरोताजा हो जाओगे। आपका अगर मूड खराब भी हो तो आप एकदम से तैयार होकर खुशहाली के काम करना चालू कर देंगे। यकीन है कि फक्कड़ कानपुरी का कलाम उर्दू की खिदमत में मील का पत्थर होगा और इसे उर्दू अदब में बढ़त के तौर पर देखा जाएगा और आने वाली पीढ़ी उर्दू अदब में ज्यादा खिदमत अंजाम दे सकेगी और हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि इनकी उम्र दराज करे और इसी तरह हमें हंसाते रहें अपने कलाम और शायरी से, ऐसा प्रोफेसर कलीम जिया ने अपने संबोधन में कहा। इस अवसर पर जावेद देउलकर (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऑल इंडिया जनरल सेक्रेट्री अल्पसंख्यक विभाग) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement