नागपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के दोस्तों ने गैंगरेप किया है. ये मामला अंबाजारी पुलिस थाने का है. इस मामले में पुलिस ने गैंगरेप और किडनैपिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमें फिलहाल दो लोगों की ही गिरफ्तारी हो सकी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की न सिर्फ किडनैप किया बल्कि उसे जबरन शराब का सेवन करवाकर उसके साथ गैंगरेप भी किया. आरोपियों की पहचान फैजान खान, साजिद खान, आमीन हुसैन, तौसिफ और नुमान के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा है. वहीं, सभी आरोपी 20 से 22 साल की उम्र के बताए जा रही हैं जिनका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं जिसमें मर्डर जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक फैजान ने पीड़िता को फेसबुक के जरिए अपने झांसे में लिया और उससे झूठी दोस्ती का दावा किया. दोस्ती के बाद आरोपी ने 2 फरवरी को पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया. आरोपी फैजल पीड़िता को जाफर नगर स्थित एक फ्लैट पर लेकर गया जो कि मनकपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है. फ्लैट पर फैजल के दोस्त पहले से ही मौजूद थे. आरोपियों ने पहले नाबालिग लड़की को शराब पिलाई और बाद में उसे एमडी ड्रग भी दी. इसके बाद सभी आरोपियों ने पीड़िता का रेप किया.

नाबालिग पीड़िता पहले तो कई दिन तक चुप रही लेकिन बाद में उसके बदले हुए बर्ताव को लेकर जब परिवार ने पूछा तो उसने सारी आपबीती उन्हें बता दी. इसी के बाद पीड़िता के परिवार ने आरोपी के खिलाफ अंबाजारी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया है व बाकी की तलाश जारी है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement