Latest News

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने जो 61 किलोग्राम सोना जब्त किया उसकी कीमत 32 करोड़ रुपये है. दो अलग-अलग मामलों में सात यात्रियों (5 पुरुष और 2 महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई एयरपोर्ट कस्टम के इतिहास में एक दिन में ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

पहले मामले में चार भारतीय यात्री तंजानिया से आए जिनके पास से 53 किलो सोना बरामद किया गया. आरोपी बड़ी चालाकी से सोने की तस्करी कर रहे थे. आरोपियों ने इसे अपनी कमर बेल्ट में छुपाया था. चारों के पास से 28.17 करोड़ रुपये मूल्य का 53 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. आरोपियों को दोहा हवाई अड्डे पर सूडानी राष्ट्रीयता के एक व्यक्ति ने ये सोना सौंपा था. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी ऑपरेशन के दौरान कतर के दोहा से 4 भारतीय यात्री यहां पहुंचे. पूछताछ करने पर पता चला कि ये तंजानिया से आ रहे हैं. उक्त यात्रियों की तलाशी के दौरान 53 किग्रा सोना बरामद किया गया. आरोपियों ने अपनी बेल्ट में सोने की बिस्किट छुपाई थीं. पूछताछ के दौरान चारों यात्रियों ने कबूल किया है कि उन्हें एक अज्ञात सूडानी व्यक्ति ने दोहा हवाई अड्डे पर में ये सोना दिया था. चारों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक अन्य मामले में खुफिया जानकारी के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट कस्टम (Mumbai Airport Customs) के अधिकारियों ने तीन यात्रियों (एक पुरुष और दो महिला) से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किलोग्राम सोना जब्त किया है. ये लोग दुबई से विस्तारा फ्लाइट से आए थे. मोम के रूप में गोल्ड डस्ट को इन्होंने अपनी जींस में छुपाया था. तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है. 




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement