FilmWrap: कलंक का पाकिस्तान कनेक्शन, ISKON पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर बन रही फिल्म 83 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग और तैयारियों से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं. लगभग फिल्म के बड़े किरदारों की कास्टिंग पूरी हो चुकी है. रणवीर सिंह, पूर्व कप्तान कपिल देव की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. जबकि हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री की भूमिका के लिए उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर धैर्य कारवा को कास्ट किया गया है.
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. ये बीजेपी की परंपरागत सीट है. हालांकि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ये सीट हार गई थी. बीजेपी की हार से पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी. अब बीजेपी को ये सीट जिताने का जिम्मा भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के कंधों पर है.
पीरियड ड्रामा कलंक को लेकर जबरदस्त माहौल बना है. आलिया भट्ट, वरुण धवन,संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर के अभिनय से सजी कलंक को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. ये करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इकलौती फिल्म है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में कलंक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सकती है.
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन लोकसभा चुनाव में गोरखुपर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए हैं. बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उम्मीदवारों में रवि किशन का भी नाम है. रवि किशन इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके. हैं. हालांकि उन्हें चुनाव में बुरी तरह से हारना पड़ा. 2017 में रवि किशन बीजेपी में शामिल हो गए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राम नवमी के दिन फैमिली संग ISKON मंदिर के दर्शन किए. वे अपने बेटे वियान राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी संग मुंबई के इस्कॉन मंदिर गई थीं. एक्ट्रेस ने परिवार के साथ भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की.
साल 2019 की मचअवेटेड मूवी कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मल्टीस्टारर मूवी में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. कलंक एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसे बनाने का सपना करण जौहर के पिता यश जौहर ने 15 साल पहले देखा था. इस फिल्म के लिए यश जौहर ने काफी रिसर्च की थी. इस सिलसिले में यश जौहर पाकिस्तान भी गए थे.