शहरी इलाकों में नक्सलवाद और उससे सहानुभूति रखने वालों पर लगाम; नया कानून लाने की तैयारी
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार शहरी इलाकों में नक्सलवाद और उससे सहानुभूति रखने वालों पर लगाम लगाने के लिए नया कानून लाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रस्तावित कानून के मसौदे की समीक्षा की। यह बिल मानसून सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक का नाम महाराष्ट्र विशेष लोक सुरक्षा विधेयक है, जिसे राज्य विधानमंडल की संयुक्त चयन समिति ने अंतिम रूप दिया है।
मामले में एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त समिति द्वारा तैयार मसौदे की प्रस्तुति की गई और यह विधेयक इस सप्ताह या अगले सप्ताह विधानसभा में पेश किया जाएगा। यह कानून ऐसे व्यक्तियों और संगठनों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिनका नक्सलवाद से सीधा या परोक्ष संबंध है।
बता दें कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस बिल को सबसे पहले दिसंबर में नागपुर में हुई शीतकालीन सत्र के दौरान दोबारा पेश किया था। इसके बाद इसे राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता वाली समिति को विचार के लिए भेजा गया था। इस समिति को लगभग 12,000 आपत्तियां और सुझाव इस बिल के संबंध में प्राप्त हुए, जिन्हें ध्यान में रखते हुए इसे संशोधित किया गया है।