पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या; एक्सीडेंट के बाद हुआ था पैर का ऑपरेशन
मुंबई : विक्रोली ट्रैफिक डिपार्टमेंट में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना पार्कसाइट पुलिस थाना क्षेत्र के वर्षानगर इलाके में घटित हुई है। मृतक की पहचान शंकर भिकाजी सोलसे (56) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी रंजना शंकर सोलसे (48) ने पुलिस को बतायाकि शनिवार की रात वे मकान के ऊपरी मंजिल पर सोई थीं, जबकि उनके पति नीचे के कमरे में थे। रात करीब 2 बजे जब वह उठीं, तब उनके पति सोए हुए थे। लेकिन सुबह 8:30 बजे जब वह नीचे आईं, तो उन्होंने देखा कि शंकर सोलसे ने घर की लोहे की सीढ़ी से साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पड़ोसी विजय परब ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
पार्कसाइट पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और सोलसे को राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर रमेश ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे शंकर सोलसे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक को करीब डेढ़ साल पहले एक सड़क दुर्घटना में चोटें आई थीं, जिसके बाद उनके पैर का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें इस चोट की तकलीफ लगातार बनी हुई थी। परिवार की ओर से किसी भी प्रकार का शक या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि मामले की अधिक जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।