वसई-विरार क्षेत्र में बढ़ती हिंसा से दहशत छह महीनों में 21 हत्याएं और 33 जानलेवा हमले...
नालासोपारा : वसई-विरार और मीरा-भाईंदर क्षेत्र में हिंसा की घटनाओं में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से जून तक के छह महीनों में पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 21 हत्या के मामले सामने आए हैं, जबकि 33 लोगों पर जानलेवा हमले हुए, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। हत्या और हत्या के प्रयासों की ये घटनाएं चौंकाने वाली इसीलिए हैं क्योंकि इनमें ज्यादातर मामले नशे, गुस्से, प्रेम संबंध, पैसों के लेनदेन या पुरानी दुश्मनी जैसे कारणों से जुड़ी हैं। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक जनवरी और फरवरी में 3-3, मार्च में सबसे ज्यादा 7, अप्रैल और जून में 4-4 हत्याएं दर्ज हुईं, जबकि की बात करें मई में कोई हत्या नहीं हुई। गंभीर अपराधों तो हर महीने औसतन 5 से 7 ऐसे मामले सामने आए जिनमें चाकू से हमला, अपहरण या बलात्कार जैसे अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने सभी हत्या के मामलों को सुलझा लिया है, लेकिन अपराध की वजहों पर गौर करें तो तस्वीर और भी खतरनाक नजर आती है। इन घटनाओं में कई बार वजह इतनी मामूली होती है कि विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। दोस्तों के बीच बहस, शराब पार्टी में झगड़ा, वाहन टकरा जाने पर गुस्सा या फिर सिर्फ घूरकर देखने जैसी बातों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। कई मामलों में आरोपी और पीड़ित पहले एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं। एक केस में तो बर्थडे पार्टी के दौरान नशे में हुए झगड़े के बाद युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना पापडी इलाके की है, जहां लोहिया नगर में रहने वाले आकाश पवार की उसके दोस्त मनीष पांडे ने चाकू मारकर हत्या कर दी।