कल्याण में 22 लाख की एमडी और गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
कल्याण : ठाणे पुलिस कमिश्नरेट के कल्याण जोन 3 में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की गई। विशेष कार्रवाई पथक और संबंधित पुलिस थानों की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए हैं। यह कार्रवाई एक ओर जहां पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, वहीं कल्याण क्षेत्र में फैल रहे नशे के जाल पर गंभीर चिंता भी जताती है। बता दें कि 18 जुलाई की शाम फोर्टिस हॉस्पिटल के पास एपीएमसी मार्केट की सड़क पर गश्त कर रही टीम को दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले।
तलाशी में उनके पास से 110 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत करीब 22 लाख बताई गई है। आरोपी मोहम्मद कैफ मंसूर शेख और फरदीन आसिफ शेख के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (ए), 22(ए), 29 के तहत बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य कार्रवाई में 17 जुलाई को खड़कपाड़ा क्षेत्र में योगीधाम रोड पर साईं दर्शन ढाबे के पास रवि शिवाजी गवली नामक आरोपी से 1120 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 25,000 आंकी गई है। खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (ए), 20 (बी) के तहत मामला दर्ज है।