Latest News

ठाणे : ठाणे शहर की अपराध शाखा की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को धर दबोचते हुए उसके कब्जे से 3 किलो 390 ग्राम चरस जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3.39 करोड़ रुपये बताई गई है। माननीय पुलिस आयुक्त, ठाणे द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) डॉ. पंजाबराव उगले और पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव के मार्गदर्शन तथा प्रशासन के षष्ठम पुलिस आयुक्त विनय घोरपड़े के सुझाव पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल मस्के के नेतृत्व में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। गोपनीय जानकारी के आधार पर 31 जुलाई की रात 10:30 बजे उथलसर नाका स्थित सुप्रभ सोसाइटी के पास ट्रैप ऑपरेशन लगाया गया। यहां 42 वर्षीय आरोउपी मोहम्मद मकसूद मोहम्मद अहमद, निवासी दुनियागंज, फूलपुर, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चरस, नकद रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सामान बरामद किया गया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement