Latest News

कल्याण: दो भाइयों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। डोंबिवली पुलिस स्टेशन में पुलिस ने तानाजी, विनय, संजय के खिलाफ मामला किया है। डोंबिवली (पूर्व) दत्तनगर लेखा भवन, एकता बिल्डिंग में रहने वाले मंगेश शेलार बिल्डिंग के नीचे खड़े थे, तभी तानाजी गाड़ी लेकर विनय और संजय के साथ आया। तीनों ने मंगेश को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और खंबलपाडा स्थित एक बिल्डिंग में ले गए। उससे 2 लाख रुपये और जान से माने की धमकी दी। मंगेश ने फोन कर अपने चचेरे भाई सोमनाथ को बुलाया। सोमनाथ के पहुंचने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की और सोमनाथ के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इसके बाद दोनों को मुरबाड सरल गांव के फॉर्म हाउस पर ले गए, जहां दोनों को स्विमिंग पूल में डुबोकर मारने की कोशिश की।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement