Latest News

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा के रूप में जाना जाता है. वह किसी भी मामले में अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में भी स्वरा काफी एक्टिव हैं. इसका ताजा उदाहरण यह है कि स्वरा को हाल ही में बिहार के बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार का सपोर्ट करते हुए देख गया है. स्वरा अक्सर अपनी बयानबाजी से नेताओं को निशाना बनाती रहती हैं. अब उन्होंने साध्वी प्रज्ञा पर तंज कसा है.

दरअसल, मालेगांव बम धमाकों से सुर्खियों में आईं साध्वी प्रज्ञा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया गया है. पार्टी ने उन्हें भोपाल से उम्मीदवार बनाया है. यहां से कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ताल ठोक रहे हैं. स्वरा ने साध्वी की बीजेपी पार्टी में शामिल होने की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए जोरदार हमला किया है. स्वरा ने लिखा, '' लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की एक और बेहतरीन सूची. एक संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा. नफरत और विभाजन के अपने एजेंडे में भाजपा बिल्कुल नग्न है.'' गौरतलब है कि स्वरा भास्कर अपने विवादित बयानों से अक्सर में चर्चा में रहती हैं. इससे पहले स्वरा भास्कर ने मेनका गांधी के एक भाषण पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. स्वरा ने कहा था कि क्या मेनका गांधी मुस्लिमों को डरा रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा आखिरी बार वीरे दी वेडिंग फिल्म में नजर आई थी. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने एक बिंदास महिला का रोल प्ले किया था. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इसके पहले उन्होंने अनारकली ऑफ आरा फिल्म में काम किया था जिसमें उनके रोल को काफी सराहा गया था.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement