Latest News

बॉलिवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार करीना कपूर खान ने साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2001 में फिल्म कभी खुशी कभी गम में नजर आई जो ब्लॉकबस्टर रही। करीना ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब करीना को लगने लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया। उस वक्त में उन्होंने कोई काम नहीं किया। इसका खुलासा करीना ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे Humans Of Bombay के फेसबुक पेज पर लिखे एक पोस्ट में किया है। करीना ने इस पोस्ट में अपने करियर के उस पड़ाव के बारे में बात करते हुए लिखा, शुरुआत बहुत अच्छी रही थी। मैंने कई शानदार फिल्में कीं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब मैंने बिल्कुल भी काम नहीं किया। मुझे लगा जैसे मेरा करियर ही खत्म हो गया हो। मुझसे कहा गया कि मैं अपने करियर में नई जान डालूं, साइज जीरो अपनाऊं। मैं जानती हूं कि हर किसी के करियर में ऐसा दौर आता है, लेकिन यह बहुत ही बुरा होता है। लाखों नजरें आपको देख रही होती हैं।  हालांकि 2007 में आई फिल्म जब वी मेट से उनके करियर में जबरदस्त उछाल आया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला। हालांकि इसके बाद उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। लेकिन युवा, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, गोलमाल 3, बॉडीगार्ड, सिंघम रिटर्न्स और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों के जरिए धमाकेदार वापसी की। फिल्म इंडस्ट्री में साइज जीरों का ट्रेंड लाने का क्रेडिट भी करीना को ही जाता है। अब जल्द ही वह करण जौहर की मल्टिस्टारर फिल्म तख्त के अलावा गुड न्यूज में नजर आएंगी। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement