ऐक्‍टर राजकुमार राव पहली बार ऐक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ हॉरर कॉमिडी फिल्‍म रूह-आफ्जा में नजर आएंगे। इस फिल्‍म का वह भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐक्‍टर ने शनिवार को भामला फाउंडेशन के ऐंटी-एयर पॉल्‍यूशन गाने हवा आने दे के शूट की साइडलाइंस पर बात कर रहे थे। बात करें जाह्नवी की तो वह कई बार राजकुमार के काम की प्रशंसा कर चुके हैं। 

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह जाह्नवी के साथ काम करने को लेकर उत्‍साहित हैं, ऐक्‍टर ने कहा, हां बिलकुल.. मैं उनके साथ काम करने को लेकर एक्‍साइटेड हूं। मुझे लगता है कि जाह्नवी अच्‍छी लड़की हैं, बेहतरीन ऐक्‍ट्रेस हैं और अच्‍छी दोस्‍त हैं। मुझे लगता है कि फिल्‍म की शूटिंग के दौरान हमें मजा आएगा। यह थोड़ी अजीब स्क्रिप्‍ट है और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्‍साहित हैं।

बता दें, एकता कपूर की फिल्‍म मेंटल है क्‍या में भी राजकुमार नजर आएंगे जिसमें कंगना रनौत लीड ऐक्‍ट्रेस हैं। फिल्‍म 26 जुलाई को रिलीज होगी और यह रितिक रोशन स्‍टारर सुपर 30 से क्‍लैश होने जा रही थी। हालांकि, रितिक ने प्रड्यूसर्स को गुजारिश की कि वे फिल्‍म की रिलीज डेट को बदल दें ताकि किसी तरह का कोई मीडिया सर्कस न हो। गौरतलब है कि पिछले साल रितिक और कंगना का विवाद हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ था। 

इस डिवेलपमेंट पर कॉमेंट करते हुए राजकुमार ने कहा, फिल्‍म की रिलीज डेट का फैसला मेरे हाथ में नहीं, मेकर्स के हाथ में है। ऐसे में उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को तय किया है। ऐक्‍टर ने आगे कहा, इस इश्‍यू की उन्‍हें ज्‍यादा जानकारी नहीं है क्‍योंकि मैं अभी हरियाणा से एक फिल्‍म की शूटिंग करके लौटा हूं। वहां कोई मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी और खबरों को पढ़ने का टाइम नहीं था। ऐसे में मुझे आइडिया नहीं है कि क्‍या हुआ है। एकता मैडम और रितिक सर, दोनों ने ऑफिशल स्‍टेटमेंट दिया है। ऐसे में अब मैं क्‍या कह सकता हूं। यह उनका डिसीजन है।  बात करें फिल्‍म रूह-आफ्जा' की तो इसका निर्देशन डेब्‍यू डायरेक्‍टर हार्दिक मेहता करेंगे। फिल्‍म की जून से उत्‍तर प्रदेश में शूटिंग शुरू होगी और सह 20 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement