Latest News

वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को नई धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर चीन ने निकट भविष्य में ही ट्रेड वार खत्म करने के लिए डील नहीं की और यह मामला उनके दूसरे कार्यकाल (2020 के बाद) तक पहुंचा, तो वे चीन का बुरा हाल कर देंगे। दूसरी तरफ, चीन ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका के साथ कारोबारी विवाद सुलझाने के लिए उसके दरवाजे हमेशा खुले हैं। लेकिन, इसके लिए चीन अपने सिद्धांत जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की कुर्बानी नहीं देगा।

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि कारोबारी वार्ता के पिछले कुछ चरणों में चीन की इतनी दुर्गति हो चुकी है कि वे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव तक भी इंतजार कर सकते हैं। लेकिन, समस्या यह है कि वे जानते हैं कि बेहतरीन अर्थव्यवस्था, रोजगार के बेहतर आंकड़ों और अन्य बहुत सी चीजों के दम पर मैं ही जीतने वाला हूं। ऐसे में अगर उन्हें मेरे दूसरे कार्यकाल में डील करनी पड़ी, तो उनके लिए और बुरा हाल होगा।

इसलिए उनके लिए बेहतर यही है कि वे अभी डील कर लें। वहीं, चीन की सत्ताधारी पार्टी के अखबार पीपुल्स डेली में सोमवार को प्रकाशित होने के लिए तैयार एक लेख में कहा गया है कि ट्रेड वार का कोई विजेता नहीं हो सकता, और चीन लड़ाई के पक्ष में भी नहीं है। लेकिन अगर उसे इसमें उतरना ही पड़ा, तो वह पीछे नहीं हटेगा।

चीन के ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को कहा कि अगर ट्रेड वार गहराता है, तो वार्ता की मेज पर अमेरिका का पक्ष कमजोर होगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले अमेरिका ने चीन से आयातित सभी सामानों पर शुल्क बढ़ाकर कम से कम 25 फीसद कर दिया है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement