तापसी पन्नू स्टारर गेम ओवर का बुधवार को मेकर्स ने टीजर रिलीज किया है। 1 मिनट 25 सेकंड का यह टीजर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा। बिना डायलॉग वाले इस टीजर में खूब सस्पेंस और थ्रिल है। टीजर में तापसी वील चेयर पर दिखाई दे रही हैं। टीजर देखते हुए दर्शक हर पल यह सोचते हैं कि तापसी किस चीज से डर रही हैं। टीजर में लिखा गया है कि हर कोई दो जिंदगी जीता है। दूसरी जिंदगी तब शुरू होती है जब हमें यह एहसास होता है कि हमारे पास सिर्फ एक जिंदगी है'। टीजर में बार-बार एक विडियो गेम भी दिखाया जाता है। इस टीजर का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी थ्रिलिंग है और तापसी की ऐक्टिंग आपकी नजर एक पल के लिए स्क्रीन से नहीं हटने देती है। फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन कर रहे हैं। बता दें कि तापसी पन्नू जल्द ही अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।  


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement