Latest News

पालघर  : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मजदूर ने कथित तौर पर अपने साथी मजदूर की हत्या कर दी। जब वह अपने जुर्म को छिपाने के लिए एक संकरी खाड़ी में लाश को ठिकाने लगाने के लिए गया तो उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम रामनरेश निषाद है और पीड़ित मजदूर का नाम प्रदीप निषाद था।  

दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं। ये लोग दहाणु इलाके में बन रहे एक रेलपुल के निर्माण कार्य में शामिल थे। उनका मंगलवार रात कार्यस्थल पर ही किसी मुद्दे को लेकर झगड़ा हो गया। दहाणु पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने गुस्से में आकर लोहे की पाइप से उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गी। 

उन्होंने कहा कि जब वह इस लाश को पास की एक संकरी खाड़ी में फेंकने की कोशिश कर रहा था तभी निर्माण स्थल के ठेकेदार ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या एवं 201 (अपराध करके साक्ष्य छुपाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement