रोजर फेडरर 400 ग्रैंड स्लैम मैचों में खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने नॉर्वे के कैस्पर रूड पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन के अंतिम सोलह में जगह बनाकर इसका जश्न मनाया. 37 साल के फेडरर को रूड के खिलाफ तीसरे सेट में जूझना पड़ा, लेकिन आखिर में वह 6-3, 6-1, 7-6 (10/8) से जीत दर्ज करने में सफल रहे. 2009 के चैम्पियन फेडरर 14वीं बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे हैं जहां उनका सामना अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर से होगा. फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘उसके खेल में कमी ढूंढ़ना मुश्किल है इसलिए मैं राहत महसूस कर रहा हूं. यह अच्छा मैच था.’ पुरुष वर्ग में फ्रांस के बेनोइट पियरे भी स्पेन के पाब्लो कारेना बस्टा के आधे मैच से हटने के कारण चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement