पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा इंग्लैंड से सामना
नॉटिंगम : दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम और खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड आज वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इंग्लैंड ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 105 रन से हराकर शानदार आगाज किया था जबकि पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज ने एकतरफा मैच में 7 विकेट से हरा दिया था। एकतरफा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान टीम 22वें ओवर में ही 105 रन बनाकर आउट हो गई थी और वेस्ट इंडीज ने 106 के टारगेट को 14वें ओवर में हासिल कर लिया था। पाकिस्तान टीम ने इस साल 27 जनवरी के बाद से 12 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उसने 11 मैच हारे जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। उसके बल्लेबाज वेस्टइंडीज के बोलर्स की बाउंसर्स को सहज होकर नहीं खेल सके थे और उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाने में इंग्लिश बोलर्स कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे।
आर्चर लेंगे परीक्षा
फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने इसी साल इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी तूफानी गति और कंट्रोल से हर किसी को प्रभावित किया है। साउथ अफ्रीका के तमाम खिलाड़ी उनकी गति के आगे असहज दिखे थे। जोफ्रा की एक बॉल तो ओपनर हाशिम अमला के सिर पर लगी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। यही नहीं, चोट के कारण अमला संडे को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सके। आर्चर का पेस पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कितना आतंकित कर पाता है, यह देखना दिलचस्प होगा। उनका साथ देने के लिए बेन स्टोक्स और लियाम प्लंकेट जैसे अनुभवी बोलर भी हैं जिन्होंने पिछले मैच में 2-2 विकेट झटके थे। बैटिंग में भी स्टोक्स हिट रहे क्योंकि उन्होंने 89 रन बनाए। मोर्गन, जो रूट और जेसन रॉय ने भी फिफ्टी जड़ फॉर्म दर्शा दी है जो पाकिस्तान के लिए शुभ संकेत नहीं है।
बैटिंग में सुधार की दरकार
पाकिस्तान को पहले मैच में मिली हार के लिए बोलर्स दोषी नहीं थे क्योंकि उनके पास बचाने के लिए रन ही कितने थे। अधिकांश दोष तो बल्लेबाजों का था जो उस पिच पर रन बनाने के लिए जूझ, जिस पर उन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 340/7 का स्कोर बनाया था। वर्ल्ड कप से पहले हुई द्विपक्षीय सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम ने 277, इमाम उल हक ने 234 और फखर जमां ने 200 रन बनाए थे। तीनों ने सीरीज में 1-1 शतक भी जड़ा था।
उस फॉर्म को ये खिलाड़ी सोमवार को दोहरा पाते हैं तो मुकाबला रोचक हो सकता है। पाकिस्तान के बोलर्स हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खर्चीले साबित हुए थे और तकरीबन हर मैच में 300 रन प्लस रन खर्च कर डाले थे। हालांकि पाकिस्तान का बोलिंग अटैक मोहम्मद आमिर की वापसी से मजबूत हुआ है।