तूफान मोड में लौटे Farhan Akhtar, कहा- हॉलिडे जैसी कोई चीज नहीं होती
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस फरहान अख्तर इंडस्ट्री के ऐसे ऐक्टर माने जाते हैं जो एक समय पर कई काम कर लेते हैं। मैड्रिड में हुए UEFA फुटबॉल फाइनल में इंटरनैशनल इंडियन ऐंबैसडर का प्रतिनिधित्व करने वाले और स्पेशल गेस्ट के तौर पर सम्मानित होने के बाद फरहान ने अपकमिंग फिल्म तूफान के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिम जाने से पहले फरहान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हॉलिडे ऐसी कोई चीज नहीं होती। मैड्रिड की यादगार ट्रिप से लौटने के बाद फरहान एक बार फिर काम पर वापस आ गए हैं और तूफान के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह के रोल के लिए तारीफें बटोर चुके फरहान आने वाली फिल्म में बॉक्सर के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा फरहान फिल्म द स्काइ इज पिंक में दिखेंगे जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। प्रियंका के साथ वह पहले फिल्म 'दिल धड़कने दो' में काम कर चुके हैं।