Latest News

साउथम्पटन में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब आज बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए मैदान में उतरेंगी तो भारतीय टीम में बहुत कुछ बदला हुआ होगा और सभी की नजर क्रिकेट के महाकुंभ में पहली बार कप्तानी कर रहे विराट कोहली पर होगी क्योंकि कई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहे हैं.

1,563 दिन बाद वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब फिर आमने-सामने होंगी तो बतौर कप्तान विराट कोहली की नजर पहले मैच में जीत हासिल करने की होगी. कोहली अगर यह मैच जीतते हैं तो वह वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान जीत से अपना आगाज करेंगे, साथ ही कप्तान के रूप में उनकी 50वीं जीत होगी.

कोहली से आगे प्लेसिस

कोहली अब तक 68 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को 49 मैचों में जीत दिलाई, जबकि 17 में हार मिली. एक मैच टाई रहा और एक मैच का परिणाम नहीं निकला. बतौर कप्तान उनकी सफलता का औसत 73.88 फीसदी है. दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्ड कप में शिरकत कर रही 10 टीमों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डु प्लेसिस ही बतौर कप्तान कोहली से आगे हैं. कप्तान फैफ डु प्लेसिस की हार-जीत का औसत 78.12 फीसदी है.

फैफ डु प्लेसिस ने अब तक 32 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 25 में टीम को जीत दिलाई है, जबकि महज 7 मैचों में हार मिली है. हालांकि उनकी कप्तानी में अफ्रीकी टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत बेहद खराब रही और उसे शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. और वह इस अंकतालिका में वह सबसे नीचे है.

कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली न सिर्फ कप्तानी में कामयाब रहे बल्कि बल्ले से भी उनका जलवा दिखता रहा है. 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने जमकर रन (4,306) बनाए हैं और वह इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. पिछले 4 सालों यानी 223 हफ्तों में उनके बल्ले से रिकॉर्ड 19 शतक भी निकले जो बेमिसाल है और कोई भी बल्लेबाज इस मामले में उनके करीब नहीं है.

अब बात करते हैं 2012 के बाद से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंट्स में उसने दक्षिण अफ्रीका को लगातार मात दी है. पिछले 7 सालों में भारत ने अफ्रीकी टीम को 2012 और 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप, 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 के वर्ल्ड कप में धूल चटाई है. पिछले वर्ल्ड कप में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों से हराया था.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement