एक्ट्रेस सारा अली खान सिर्फ दो ही फिल्मों से खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर चुकी हैं. इन दिनों सारा के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें लव आज कल का सीक्वल और कुली नंबर 1 फिल्म शामिल है. फिल्मों के अलावा सारा को अपना वजन घटाने की प्रेरणादायक जर्नी के लिए भी जाना जाता है. एक समय था जब सारा का वजन 90 किलो से ज्यादा था.

सारा बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने वजन और polycystic ovary syndrome समस्या के बारे में बताया. सारा ने कहा, ''हम स्वीकार्य और समानता के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन क्या आप ऐसी फिल्म देखेंगे जिसकी लीड हिरोइन 96 किलो की हो. अगर किसी समुदाय को मुझसे कोई दिक्कत हो तो प्लीज दम लगाके हइशा देखें और फिर मुझसे बात करें'' इसके साथ ही उन्होंने अपने वजन के बढ़ने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि polycystic ovary syndrome  की समस्या की वजह से उनका वजन बढ़ गया था. उन्होंने आगे कहा कि इस समस्या ने ही उन्हें वजन घटाने के लिए प्रेरित किया.

सारा ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारने से पहले अपने फिटनेस को लेकर काफी मेहनत की. उन्होंने सिर्फ डेढ़ साल में ही अपना वजन कम कर लिया और बी टाउन की सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं. आज उन्हें देखकर कोई भी नहीं कह सकता है कि कभी उनका वजन 96 था.

वर्क फ्रंट की बात करें को सारा अली खान इन दिनों लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कुली नंबर 1 की रीमेक साइन की है. इसमें वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक में लोकेशन की तलाश की जा रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement